हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे को देखते हुए रेलवे ने महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया है। उधर, रोडवेज डिपो ने महाकुंभ स्नान के लिए केवल पांच बसें ही रवाना कीं। बुधवार को रेलवे अधिकारियों ने मथुरा जंक्शन से 27 जनवरी से संचालित की महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिया। रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है कि आराम से सफर करते हुए स्नान को जाएं। स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। वहीं परिवहन निगम की ओर से रोडवेज डिपो की प्रतिदिन 15 बसें संचालित की जाती थीं, जिसमें 750 से अधिक श्रद्धालु रोडवेज से जाते थे। इसके अलावा कई श्रद्धालु निजी वाहनों से भी स्नान को पहुंचे थे, लेकिन महाकुंभ में हुई घटना के चलते निगम के अधिकारियों ने केवल पांच बसें ही रवाना कीं। रोडवेज के वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल ने बताया कि स्नान को जाने वाले श्रद्धालु की संख्या भी प्रतिदिन की अपेक्षा बस स्टैंड पर कम रही। कई लोग तो प्रयागराज में जाम लगने के चलते स्नान को नहीं गए। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या कम रहीं। स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किया गया है। जंक्शन से प्रयागराज को अलग-अलग दिन 4 ट्रेनों का संचालन होता है, लेकिन घटना के चलते स्पेशल ट्रेन निरस्त कर दी गई है। वहीं प्रयागराज को जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल चल रही है। वहीं प्रयागराज की ट्रेनों में जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों की टिकट बिक्री भी कम हुई है। बुधवार को केवल 350 ही टिकट बिक्री हुई है। इसके अलावा 110 रिजर्वेशन निरस्त हुए है। रेलवे द्वारा महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 से 28 फरवरी तक किया जाएगा। बुधवार को रेलवे पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 02423 व 02424 सूबेदागंज-मथुरा विशेष ट्रेन को सप्ताह में 4 दिन संचालित किया जाएगा। इस गाड़ी में 22 कोच लगाए गए हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes