हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
प्रयागराज । महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ की घटना के बाद त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने भाजपा सांसद हेमा मालिनी पहुंची। आस्था की डुबकी लगाने के बाद हेमा मालिनी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस शुभ दिन पर स्नान करने का अवसर मिला। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अमृत स्नान किया। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में बुधवार सुबह पवित्र स्नान किया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं, मुझे ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ। आज का दिन बहुत खास है, मैं आज पवित्र स्नान कर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। ठंड इतनी ज्यादा थी कि पहली डुबकी में हेमा मालिनी पीछे हट गईं। उनके चेहरे पर ठंड का असर साफ दिख रहा था लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने पूरी आस्था के साथ डुबकी लगाई। उन्होंने भी आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं को संदेश दिया कि महाकुंभ में सभी सुरक्षित हैं। इस दौरान उनका वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes