हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में मां श्री यमुना महारानी के अस्तित्व को बचाने और यमुना को राष्ट्रीय नदी घोषित करने को लेकर मुकेश बालकिशन चतुर्वेदी द्वारा शुरु की गयी मां यमुना की दण्डवती परिक्रमा मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। दण्डवती परिक्रमा के दूसरे दिन मुकेश बालकिशन चतुर्वेदी एवं सुखदेव चतुर्वेदी द्वारा विश्रामघाट से दण्डवती परिक्रमा प्रारंभ की। यात्रा के दौरान जहां एक ओर मां श्री यमुना के भजन और यमुनाअष्टक का पाठ वातावरण को भक्तिमय करता नजर आ रहा था तो वहीं दूसरी ओर परिक्रमा के बारे में जानने के लिए लोग बेहद उत्सुक नजर आये। इस दौरान दण्डवती परिक्रमा कर यमुनापुत्र और सुखदेव चतुर्वेदी का पटुका ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

दण्डवती परिक्रमा चौक बाजार स्थित मस्जिद के नीचे से गुजरी तो वहां पर सब्जी मण्डी में उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस प्रयास की प्रशंसा की और हर तरह से मां यमुना के प्रति समर्पित भाव व्यक्त करते हुए अपना सहयोग देने की बात कही। इस दौरान मोहम्मद राशिद ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन हिन्दू है या कौन मुस्लिम। हम यमुना की गोद में ही पले बड़े हुए हैं। ऐसे में सभी चाहते हैं कि मां यमुना को न सिर्फ प्रदूषण मुक्त किया जाए बल्कि राष्ट्रीय नदी घोषित किया जाए। यात्रा विश्रामघाट से असकुण्डा घाट, स्पामीघाट, डोरी बाजार, चौक बाजार होते हुए लाल दरवाजा पहुंची, जहां परिक्रमा को विश्राम दिया गया। इसके बाद बुद्धवार को लाल दरवाजा से ही परिक्रमा पुनः शुरु की जाएगी। इस दौरान चंद्र मोहन चतुर्वेदी, मुकेश चतुर्वेदी, हनी चतुर्वेदी, तिलक दास, सुभाष चतुर्वेदी, गोपाला चतुर्वेदी, जगदीश, शेरा चौबे, भगवान चतुर्वेदी, महेश लड्डू चतुर्वेदी, अनूप चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
