हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंहल
मथुरा। थाना शेरगढ़ के अंतर्गत शेरगढ़-कोसीकलां रोड पर गांव खड़वाई के सामने बाइक में टक्कर मार अनियंत्रित हो मेटाडोर पलट गयी। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि मेटाडोर सवार चार लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। रविवार रात बाइक सवार गांव जटवारी से शेरगढ़ की ओर जा रहा था। रात करीब 10 बजे शेरगढ़ से कोसीकलां की ओर जा रही टाटा-407 चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए गांव खड़वाई, शेरगढ़ के समीप बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद टाटा 407 अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके चलते केबिन में फंसे लोगों में चीख पुकार मच गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शेरगढ़ प्रदीप यादव ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद टाटा की केबिन में फंसे जितेंद्र, यशपाल निवासी गोपाल बाग, लॉर्ड कृष्णा कॉलोनी, योगेश निवासी नगला हसनपुर, कोसीकलां व योगेश निवासी मीणा नगर, कोसीकलां को निकाला। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल मोहन निवासी जटवारी, शेरगढ़ को भी तत्काल उपचार को भिजवाकर। चिकित्सक ने मोहन (21) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
