हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सुरीर में शादीशुदा होने के बाद भी एक युवती के साथ लिव रिलेशनशिप में रहना युवक को महंगा साबित हो रहा है। युवक की घरवाली और बाहरवाली के बीच का विवाद थाना पुलिस तक पहुंच गया है। सुरीर क्षेत्र में एक युवक डॉक्टरी की दुकान करता है। शादीशुदा होने के साथ तीन बच्चों का पिता भी है। डॉक्टर की दुकान चलाने वाले युवक का संपर्क एक युवती से हो गया। धीरे-धीरे दोनों में प्यार परवान चढ़ने लगा। घरवाली समेत परिजनों को इसकी जानकारी हो गई। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ। एक दिन नाराज होकर पत्नी मायके चली गई। पांच माह बाद गुरुवार को पत्नी घर लौटी तो युवती भी युवक के घर पर आ गई, जिसमें युवक पर अपना हक जताने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसे युवक की कहानी गांव से लेकर सड़क तक आ गई। सूचना पर आए मायके वालों के साथ युवक की घरवाली इस मामले को लेकर सुरीर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए शुक्रवार को थाने पर बुलाया। दोनों की बात सुनने के बाद ने पुलिस ने युवती को समझाते हुए हिदायत दी कि वह युवक की पत्नी को परेशान न करे। प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्रा ने बताया कि डॉक्टरी की दुकान चला रहे युवक की पत्नी और एक युवती के मध्य विवाद का मामला आया था, जिसमें दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया है।
7455095736

Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes