हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महावन थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दूधिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हाथरस के थाना मुरसान क्षेत्र के गांव करील निवासी पंकज (26) सौंख खेड़ा के पास नगला धनुआ में मामा भोला के यहां रहते थे। पंकज के मामा दूध का काम करते हैं। वह भी मामा के काम में हाथ बंटवाते थे। शनिवार रात पंकज आसपास के गांव से दूध एकत्रित करके घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 115 के नीचे अज्ञात लोगों ने पंकज की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। राहगीरों ने बताया कि पंकज करीब 10 मिनट तक खून से लथपथ जमीन पर तड़पता रहा। आनन-फानन महावन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया है कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। हत्या किसने की और क्यों की इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इधर, हत्या की सूचना मिलने पर एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार समेत अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
