• Fri. Oct 31st, 2025

चौथ वसूली के मामले में नामजदों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस,आरोपी खुलेआम घूमकर दे रहे हैं जान से मारने की धमकी

ByVijay Singhal

Nov 16, 2024
Spread the love
पीड़ित जमीन कारोबारी ने एसएसपी से मुलाकात कर सौंपा शिकायती पत्र,चौकी प्रभारी भक्ति वेदांता गुरुकुल आझई पर लगाया नामजदों को संरक्षण देने का आरोप
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सामलिया ग्रुप के चेयरमैन जमीन कारोबारी ठाकुर यशवीर सिंह राघव द्वारा थाना जैंत पर गत दिनों नामजदों के खिलाफ दर्ज कराई चौथ वसूली के मामले में अभी तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस सवालों के घेरे में हैं। इस मामले को लेकर गुरुवार को जमीन कारोबारी सामलिया ग्रुप के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा,शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि रिपोर्ट दर्ज होते ही नामजद आरोपी जसवंत सिंह,जुगल सिंह,योगेंद्र सिंह,केहरी सिंह, जोनी सिंह आग बबूला हो गए हैं। परिवार सहित गोली से उड़ाने की धमकी देते हुए किसी भी झूठे केस में फसवाने की चेतावनी दे रहे हैं। चौथ वसूली की खातिर उनकी बनी हुई बाउंड्री वाल को भी तोड़ दिया। और महिलाओं को आगे कर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। नामजदों का अंदर खाने थाना जैंत की चौकी भक्ति वेदांत गुरुकुल आझई के प्रभारी जय सिंह आर्थिक प्रलोभन में जमकर सहयोग करने में लगे हुए हैं। वह उनके साथ कोई भी बड़ी घटना करवा सकते हैं । नामजद पूरी तरह रेकी कर जान लेने पर उतारू हैं। शिकायत करने पर भी चौकी प्रभारी द्वारा नामजदों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। यदि उनके साथ कोई भी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी चौकी प्रभारी भक्ति वेदांत गुरुकुल आझई की होगी। पीड़ित जमीन कारोबारी ने मुकद्दमा दर्ज होने के बाद भी खुलेआम घूमकर गुंडई कर जान लेने पर उतारू हो रहे हैं। नामजदों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए अपराधियों को संरक्षण देने वाले चौकी प्रभारी भक्ति वेदांत गुरुकुल आझई जय सिंह के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि पुलिस हो या जनता गुंडई करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। गुंडई करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.