• Mon. Oct 27th, 2025

श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को पाकिस्तान से मिली धमकी, एसटीएफ और एटीएस को दिए जांच के निर्देश

ByVijay Singhal

Nov 15, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद के मुख्यवादी एवं पक्षकार को बुधवार की रात को पाकिस्तान से आए व्हाट्सएप मैसेज में बम से उड़ाने की धमकी दी है। व्हाट्सएप मैसेज में 19 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट और 20 को पक्षकार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जन्मभूमि के पक्षकार ने इसकी सूचना मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने मामले मामले की जांच एसटीएफ और एटीएस को सौंपी है। इसके साथ ही मथुरा पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के पक्षकार और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय के मोबाइल नंबर पर 13 नवंबर की रात 9.36 बजे पाकिस्तान के नंबर +92 302 9854231 से व्हाट्सएप मैसेज आए। मैसेज भेजने वाले ने पहले तो 19 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट को और 20 नवंबर को उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार को दी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेल करके साक्ष्य समेत शिकायत की। मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव संजय प्रसाद ने उनसे संपर्क किया और डीजीपी को निर्देशित किया। डीजीपी ने मुख्य पक्षकार के साक्ष्यों के आधार पर डिप्टी एसपी एसटीएफ आगरा और एटीएस को संयुक्त रूप से जांच सौंपी है। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने सोशल मीडिया और मेल से आई तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय ने बताया कि मैसेज करने वाला गंदी-गंदी गाली दे रहा था। बार-बार उन्हें और हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था। उन्होंने बताया कि वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में वह पैरवी करते हैं। प्रत्येक मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्रों पर लिखित में कोर्ट में आपत्ति दाखिल करने के साथ कोर्ट में बहस भी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर ही शाही ईदगाह की बिजली काटी गई थी और चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था।

7455095736

Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.