हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बरसाना के पास करहला गांव में भगवान श्रीकृष्ण के प्रपौत्र वज्रनाभ के समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। 2.10 करोड़ रुपये की लागत से मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा सैकड़ों वर्ष पुराने इस इस स्थल पर कॉरिडोर बनाया जा रहा है। बरसाना से छह किलोमीटर दूर करहला गांव में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के प्रपौत्र वज्र नाभ का प्राचीन समाधि स्थल है। समाधि स्थल का फिर से निर्माण के साथ ही उसके आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। एमवीडीए द्वारा यह कार्य दो करोड़ 10 लाख रुपये से किया जा रहा है। यहां प्राधिकरण द्वारा प्राचीन होने के साथ ही देखरेख के अभाव में जर्जर हो गए समाधि स्थल के जीर्णोद्धार के साथ ही उसकी चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। समाधि स्थल तक पहुंच के लिए कॉरिडोर का निर्माण होगा। समाधि स्थल का भव्य द्वार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बैंच और पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। लगभग 30 मीटर चौड़ा और 30 मीटर लंबा समाधि स्थल को लाल पत्थर से बनाया जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइट लगाई जाएंगी। श्याम बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने कहा, ब्रज के पौराणिक स्थलों को सजाने और संवारने का कार्य चल रहा है। इस क्रम में करोड़ों की लागत से वज्रनाथ के समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
