आकाशवाणी उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति पटरी पर नहीं आ पा रही है। आए दिन उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती की परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उपकेंद्र से पोषित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति अचानक बंद हो गई। अधिवक्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि अवर अभियंता और एसडीओ मसानी को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।अधीक्षण अभियंता (शहरी खंड) सुरेश चंद रावत ने बताया कि 33 केवी लाइन पर कार्य के चलते शटडाउन लिया गया है। बिना सूचना प्रकाशित कराए शट डाउन लेने पर अधिशासी अभियंता कृष्णानगर से जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि बिना सूचना प्रकाशित कराए शटडाउन नहीं लिया जाएगा। अन्य कई स्थानों पर भी बाधित रही बिजली आपूर्ति
डेंपियर नगर में केबल बक्से में आग लगने की वजह से पोषित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही। राधिका विहार 33 केवी लाइन की बिजली आपूर्ति भी सुधार कार्य की वजह से बाधित रही। हाईटेंशन लाइन का तार टूटने की वजह से राजीव भवन उपकेंद्र क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। चैतन्य विहार उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति भी मरम्मत कार्य के चलते करीब तीन घंटे, बरसाना उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति मरम्मत कार्य के चलते पांच घंटे तक बाधित रही। मुख्य अभियंता एस के जैन ने बताया कि बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुधार कार्य कराए जा रहे हैं।
काटे गए बकाएदारों के कनेक्शन, 17 स्थानों पर पकड़ी गई बिजली चोरी
विद्युत वितरण खंड गोवर्धन के अंतर्गत आने वाले सभी उपखंडों में बकाएदारों से वसूली के लिए महाअभियान चलाया गया। टीम ने कुल 301 कनेक्शन चेक किए। 26 उपभोक्ताओं के मीटर परिसर से बाहर किए गए। 42 उपभोक्ताओं के केबल घर से बाहर कराई गई। 145 बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। 32 उपभोक्ताओं के यहां भार वृद्धि की गई। 41 उपभोक्ताओं से साढ़े तीन लाख के राजस्व की वसूली की गई। अधीक्षण अभियंता विजय मोहन खेड़ा ने बताया कि अभियान के दौरान 17 स्थानों पर बिजली चोरी भी पकड़ी गई है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 34 अन्य स्थानों पर भी पकड़ी गई बिजली चोरी
निगम की टीमों ने छापा मारकर 33 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। इनमें छटीकरा में 5, कोसी में 6, छाता में 6, कैंट क्षेत्र में 10 और नवादा में 7 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। सभी पर मुकदमा और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
