हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद राधाष्टमी की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। इस बार बरसाना के राधारानी मंदिर की पुरानी सीढ़ियों से ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। मेला क्षेत्र को सात जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है। 52 स्थानों पर सीसीटीवी लगेंगे और 48 पार्किंग स्थल और 86 बैरियर लगेंगे। सोमवार को प्रशासन की बैठक में इस पर मुहर लगी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 10 से 11 सितंबर तक बरसाना स्थित मंदिर में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के अभिषेक के दर्शन एक घंटे कराने पर चर्चा हुई। श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर की पुरानी सीढ़ियों से कराया जाएगा। मंदिर जाने वाले बुजुर्गों के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया जाएगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
