हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप से बृहस्पतिवार को कार सवार 23 हजार रुपये कीमत का डीजल भरवाकर भाग निकला। सूचना पर थाना पुलिस व पीआरवी खोजबीन को पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। चालक कोटवन-करमन टोल प्लाजा से भी कार को भगा ले गया। पंप मालिक ने घटना की तहरीर थाने में दी है। अग्रसेन नगर निवासी भाजपा नेता तरुण सेठ का रवि फिलिंग स्टेशन पंप है। सेल्समैन गोविंद ने बताया कि पेट्रोल पंप पर एक कार सवार पहुंचा और कार के अंदर रखे 5 डिब्बों में 260 लीटर डीजल भराया। इसके बाद कार में पेट्रोल भराया। करीब 23 हजार का भुगतान करने के लिए कार सवार को बोला। कार सवार को सेल्समैन कार्ड से भुगतान कराने के लिए ऑफिस ले गया। कार सवार ने कहा कि कार्ड कार में रह गया है। वह कार्ड लेकर आ रहा है। कार्ड लेने के बहाने युवक गाड़ी स्टार्ट कर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि कार पर लगी नंबर प्लेट फर्जी भी हो सकती है। राजमार्ग पर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
