हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में नगर कोतवाली क्षेत्र की हरवंश नगर कालौनी में निर्माणाधीन मकान में मजदूर का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारियों के अलावा फॉरेसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रताप बाजार निवासी मनीष अग्रवाल का एक प्लाट हरवंश नगर कालौनी में है जिसमें विगत करीब आठ महीने से निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका ठेका मकान स्वामी द्वारा गोविंदघेरा निवासी श्याम को दिया गया था। सोमवार की सांय प्रतिदिन की तरह सभी मजबूर काम खत्म कर अपने अपने घर चले गए। मंगलवार सुबह जब ठेकेदार और मजदूर कार्य करने के लिए आए तो मकान में तो वहां रह रहे 45 वर्षीय मजदूर दुलीचन्द पुत्र पंचू निवासी गांव वागोनी थाना नाराहट जिला ललितपुर का खून से लथपथ शव जमीन पड़ा हुआ था जिसे देख उनके होश उड़ गए। जिसकी सूचना तत्काल मकान स्वामी के साथ साथ पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस को मौके से शराब के क्वार्टर और हत्या में प्रयोग किया गया खून लगा पत्थर भी बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मजदूर की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का स्पष्ट पता लग सकेगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
