• Fri. Oct 31st, 2025

मथुरा की पांच कोस की परिक्रमा की सुधरेगी दशा, 18 करोड़ होंगे खर्च

ByVijay Singhal

Jul 23, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए) द्वारा मथुरा की पांच कोस की परिक्रमा की दशा सुधारी जाएगी। इसके सुधार कार्य एवं सौंदर्यीकरण के कार्य में 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। परियोजना के तहत परिक्रमा की उबड़खाबड़ सड़क की मरम्मत की जाएगी, साथ ही श्रद्धालुओं के बैठने के लिए रेड स्टोन की बेंच लगेंगी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा मथुरा की पांच कोस की परिक्रमा को सुदृढ़ बनाने के साथ ही सौंदर्यीकरण के लिए बनाई गई परियोजना को शासन ने मंजूरी दे दी है, साथ ही एमवीडीए 18 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं। इस परियोजना के तहत मथुरा परिक्रमा में परिक्रमार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए सड़क की मरम्मत की जाएगी। इसके बाद पथ प्रकाश के लिए ऑर्नामेंटल पोल लगाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए जगह-जगह लाल पत्थर की बैंच लगाई जाएंगी। पीने के लिए पानी का इंतजाम किया जाएगा। एमवीडीए के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि लाखों भक्त मथुरा की परिक्रमा करते हैं। उनकी सुविधा को देखते हुए पांच कोस की परिक्रमा का 18 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। टेंडर होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अधिकतर परिक्रमार्थियों द्वारा विश्राम घाट से मथुरा की पांच कोस की परिक्रमा की शुरुआत की जाती है। विश्राम घाट से चलकर बंगाली घाट, रंगेश्वर महादेव से डेंपियर नगर, कंकाली देवी मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन केशवदेव मंदिर, महाविद्या देवी मंदिर, चामुंडा देवी से गायत्री तपोभूमि होते हुए कंस किला से असकुंडा होकर पुन: विश्राम घाट पर ही परिक्रमा का समापन होता है।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.