हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। शहर कोतवाली के मनोहरपुरा क्षेत्र में स्थित जेवा मस्जिद में कूलर चलवाने के विरोध में मारपीट व पथराव का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रकरण में एक अज्ञात व दो नामजदों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया कि बंटी उर्फ तौफीक ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप है कि मंगलवार रात करीब आठ बजे जेवा मस्जिद मनोहरपुरा में नमाज पढ़ने गया था। वहां वहां लगे कूलर को चलाने को लेकर बबलू, बब्बू व एक अन्य से कहासुनी हो गई। इन्होंने मारपीट कर दी। साथ ही पथराव भी कर दिया। इसके चलते आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल तौफीक को उपचार के लिए भेजा। तौफीक की तहरीर पर बबलू, बब्बू और एक अन्य के खिलाफ मारपीट कर धमकी देने और पथराव का मुकदमा दर्ज किया गया है।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes