हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सांसद हेमामालिनी ने वृंदावन में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद के बुलाने पर मुंबई से आए ऑडिटोरियम स्टेज विशेषज्ञ धीरेन मर्चेन्ट ने सर्वप्रथम ऑडिटोरियम की स्टेज का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था द्वारा मंच के लिए डिजाइन एवं ड्रांइग का अवलोकन कराया गया, जिसमें उनके द्वारा स्टेज संबंधी कार्य जैसे पोरसेनियम, पर्दा, मंच एवं एसी विंग आदि को व्यवस्थित रूप से लगाए जाने के सुझाव दिए। सांसद ने कार्यदायी संस्था से कार्य पूर्ण करने के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद परियोजना प्रबंधक को अवगत कराया कि परियोजना का पुन: पुनरीक्षित आगणन शासन में स्वीकृति के लिए भेज दिया है। सांसद ने मथुरा में मुक्ताकाशीय मंच एवं वृंदावन में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य पर हर्ष व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने कार्यदायी संस्था को धीरेन मर्चेन्ट के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes