• Wed. Oct 29th, 2025

गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों संग किया निरीक्षण

ByVijay Singhal

Jul 15, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा. 12 जुलाई 2024. राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने और तैयारियों का जायजा लेने को मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने जिलाधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अमले के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार की शाम मंडलायुक्त महोदया और जिलाधिकारी महोदय ने गोवर्धन पहुंचकर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस परिसर में पौधरोपण किया। वन विभाग के सीओ अवधेश पाल, वन दारोगा आशीष सिंह ने महोदया को गोवर्धन परिक्रमा में पौधरोपण अभियान की जानकारी दी। इसके बाद हुई समीक्षा बैठक में मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं को परखा।
लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि 31 वॉच टावर, 35 पुलिस चौकी, 62 पार्किंग, 110 बैरियर तथा सभी कुंड मय जाली आदि कार्य रविवार तक पूर्ण हो जायेंगे। चिकित्सा विभाग ने पुरानी तहसील में चार बेड के अस्थाई अस्पताल तथा स्वास्थ केंद्र गोवर्धन में 30 बेड का अस्पताल तथा विभिन्न बूथों पर 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी राउंड द क्लॉक लगाने की बात कही। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल तथा सौ सैया अस्पताल भेजने की बात कही।
मंडलायुक्त महोदया ने विप्रा को परिक्रमा मार्ग में सभी लाइट सही कराने, समूचे परिक्रमा मार्ग में शुद्ध पेयजल हेतु 17 नग टीएफसी लगाने, परिक्रमा मार्ग पर आपातकालीन सेवा नंबर के डिस्प्ले बोर्ड लगाने तथा सभी साइनेज बोर्ड (दिशा सूचक चिन्ह) सही कराने और आवश्यकतानुसार लगाने के निर्देश दिए। नगर पंचायत ने सफाई व्यवस्था हेतु 841 सफाई कर्मचारी एवं 56 सुपर वाइजर, कूड़ा निस्तारण हेतु 11 ट्रैक्टर ट्राली एवं नौ छोटी गाड़ी लगाने, संपूर्ण मेला क्षेत्र 25 मोबाइल टॉयलेट, जिन पर नियमित सफाई एवं पानी की व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की जानकारी दी। मंडलायुक्त महोदया ने बेहतर साफ सफाई के निर्देश भी दिए। साथ ही बिजली विभाग को 24 घंटे लाइट, सभी पोल पर प्लास्टिक रैप करने, विशेष जगहों पर जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा मंदिर कमेटी का सहयोग लेने की बात कही। अग्निशमन विभाग ने आठ वॉटर टेंडर, चार हाई प्रैशर वॉटर मिस्ट, पांच फायर बाइक लगाने की जानकारी दी। निर्देश दिये गए कि जितने भी मंदिरों में अग्नि सामान उपकरण लगे हैं या विभाग द्वारा परिक्रमा मार्ग पर लगाए जा रहे हैं, सुनिश्चित किया जाए कि सभी क्रियाशील हों।
बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त महोदया ने जिलाधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारियों संग गोल्फकार्ट से गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह-जगह बनाये गए शौचालय का निरीक्षण किया। पूछरी के लौठा के पास बने एक शौचालय में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। मार्ग में जगह जगह स्ट्रीट लाइट बन्द थी। मण्डलायुक्त महोदया ने निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग में छोटी मोटी जो भी कमियां हैं उनको दुरुस्त किया जाए सभी संबंधित विभाग अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाएं, साथ ही जाम की समस्या के दृष्टिगत ध्यान रखा जाए कि पुलिस या प्रशासन के वाहन परिक्रमा मार्ग के अंदर ना आए। इस अवसर पर मेला अधिकारी एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, सीओ आलोक सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, राधाकुंड नपं अध्यक्ष रामफल मुंशी थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा आदि मौजूद रहे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.