हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोवर्धन में सांसद और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शनिवार को गोवर्धन तहसील के गांव खुटिया में शाहिद पुष्पेंद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सांसद ने कहा कि आतंकियों के नापाक इरादों को ध्वस्त करते हुए भारत मां के सच्चे सपूत पुष्पेंद्र सिंह शहीद हो गए थे, देश व प्रदेश को उन पर गर्व रहेगा कि भारत मां के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वहीं सांसद हेमा मालिनी ने वहां उपस्थित शहीद के परिवारजनों का हाल-चाल पूछा और विश्वास दिलाया कि उनकी हर संभव मदद के लिए वह स्वयं और प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा। इस दौरान शहीद परिवार ने सांसद हेमा मालिनी से स्टेडियम निर्माण की मांग रखी। साथ ही सांसद से बेटे से मिलाने का आग्रह किया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
