हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बारिश से पहले मथुरा में पानी निकासी को ध्यान में रखते हुए सहायक नगर आयुक्त ने टीम के साथ सदर क्षेत्र के एसपीएस से लेकर बीएसए कॉलेज की पुलिया तक निरीक्षण किया। इसमें पता चला कि नालों पर हो रहे अतिक्रमण बारिश के पानी निकासी में आड़े आ रहा है। इसे लेकर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना तैयार की है। नगर आयुक्त के निर्देश पर बारिश के समय शहर में होने वाले जलभराव की समस्या के निदान के लिए तैयारी की जा रही है। इससे पहले सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने टीम के साथ सदर एसपीएस से लेकर बीएसए कॉलेज की पुलिया तक बारिश के पानी निकासी को लेकर निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने पाया कि सदर एसपीएस से लेकर सदर पुलिस तक नाले पर आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण हो रहा है। इसके बाद अंबाखार कच्चे नाले से पापड़ापीर तक पूरे नाले पर अतिक्रमण हो रहा है। इसके अलावा अंतापाड़ा की पुलिया से गांधी आश्रम के नीचे तक, सुभाष नगर कठौती कुआं मस्जिद तक, वनखंडी होते हुए भैंसबहोरा डलावघर तक, डलावघर से केआर कॉलेज की पुलिया तक, एवं बड़ी रेलवे लाइन से बीएसए कॉलेज की पुलिया तक जबर्दस्त अतिक्रमण हो रहा है। सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि बारिश के पानी निकासी को लेकर किए गए निरीक्षण में नालों पर अतिक्रमण सामने आए। अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
