हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा 7 जून। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गंगा दशहरा पर्व, जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने गंगा दशहरा की व्यवस्थाओं को चाक चैबन्द करने के निर्देश दिये और नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि मन्दिरों के आस-पास साफ सफाई, पानी के अन्दर बैरीकेटिंग का कार्य, कन्ट्रोल रूम, चैजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरे तथा मोटरबोट की व्यवस्था की जाये। गोताखोर एवं पुलिस लगातार गश्त करती रहे तथा सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जाये। सिंचाई विभाग से कहा कि पानी की सफाई करा ली जाये तथा बैराज को इस तरह से खोला जाये कि श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि यमुना जी में और पानी की मांग की जाए तथा जल स्तर को बढ़ाया जाए। मन्दिरों के आस पास खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी निरंतर चेकिंग करते रहें। यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि 24 घंटे पर्याप्त बिजली रहे, जर्जर तारों को ठीक करायें तथा ट्रान्सफार्मरों की मरम्मत करा दी जाये। नगर निगम, नगर निकाय, पंचायत आदि अपने अपने क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाए तथा निराश्रित गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में पहुॅचायें, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। पुलिस विभाग छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे।
इसी क्रम में जिला गंगा, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए कि जनपद में वृहद वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अपने आस पास पौधे लगाए और पौधे को अपने परिवार के रूप में देख भाल करे। हम सभी जनपदवासी अधिकाधिक पौधारोपण कर सम्पूर्ण मथुरा वृंदावन को हरा भरा करने में अपना सहयोग दे। हमे पुनः मथुरा वृंदावन को अपने पौराणिक रूप में वन के समान बनाना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने अपने लक्ष्यों के सापेक्ष वृक्षारोपण की कार्यवाही हेतु आगामी कार्य योजना बनाए। आवंटित वृक्षों को लगाए तथा यह भी सुनिश्चित करे कि सभी पौधों की देख भाल हो रही हो। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनपद का वृक्षारोपण का लक्ष्य लगभग 35 लाख 30 हजार वृक्ष है। सभी विभाग अपने अपने क्षेत्रों में गड्ढा खुदवा लें, जिससे वृक्ष लगाने में कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, ग्रामों, ब्लॉकों, तहसीलों, कार्यालयों, पार्कों, सड़क के किनारे, हाइवे के आस पास, आदि स्थानों पर पौधारोपण करे।
उन्होंने कहा कि सभी वृक्षों की जियो टेस्टिंग की जाए और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस, डीपीआरओ, डीपीओ को निर्देश दिए कि स्कूल, डिग्री कॉलेज, गंगा गांव तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए।
जिलाधिकारी ने यमुना के किनारे स्थित समस्त गांव एवं घाटों की साफ सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल आदि वेस्ट का ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना,डीएफओ रजनी कांत मित्तल, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह, डीसी मनरेगा विजय कुमार पांडेय, डीपीआरओ किरन चौधरी, बीएसए सुनील दत्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूदेव सिंह, डीडीओ गरिमा खरे, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, डी.आई.ओ.एस भास्कर मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes