हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर 24 मई की दोपहर बाजना पुल के पास सामूहिक रूप से कटकर जान गंवाने वाली बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की तीनों किशोरियों की मौत की जांच के लिए बुधवार को फिर बिहार पुलिस मथुरा आई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी भी खंगाले हैं। इसमें तीनों किशोरियां रेलवे पुल के पास दिखाई दीं। लेकिन दूर होने के कारण इनके चेहरे साफ नहीं कैद हो पाए। मुजफ्फरपुर के नगर थाने के एसआई मोहन कुमार ने बताया कि दो दिन में घटनास्थल का कई बार निरीक्षण किया है। रेलवे स्टेशन के साथ आसपास के भी सीसीटीवी भी देखे हैं। घटनास्थल के थोड़ी दूर पर एक मकान के कैमरे में तीनों किशोरियां पुल के पास दिखाई दी। मगर, दूरी के कारण चेहरे साफ नहीं आ पाए हैं। बृहस्पतिवार को कुछ आश्रम में भी टीम जाकर पूछताछ करेगी। इधर, यह भी बताया कि तीनों किशोरियों के आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए बिहार की एक टीम कानपुर में भी लगी है। एक किशोरी की अंतिम लोकेशन कानपुर में मिली थी। बिहार पुलिस को आशंका है कि कानपुर से भी कुछ साक्ष्य हाथ लग सकते हैं। मृत किशोरियों की शिनाख्त बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कंपनी बाग योगियामठ निवासी 14 वर्षीय गौरी कुमारी पुत्री अमित रजक, 13 वर्षीय माया कुमारी पुत्री राजेश रजक के अलावा बालू घाट, ब्रहमस्थान सिकंदरपुर, मुजफ्फरपुर निवासी 14 वर्षीय माही उर्फ मोहिनी कुमारी पुत्री मनोज कुमार के रूप में हुई थी। तीनों छात्राओं ने घर में पत्र छोड़ा था। उसमें लिखा था कि बाबा ने बुलाया है। भक्ति के लिए हिमालय जा रहे हैं। किसी ने तलाश करने या वापस बुलाने की कोशिश भी की तो तीनों खुदकुशी कर लेंगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
