हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। तेज आंधी की वजह से विद्युत निगम को काफी नुकसान उठाना पड़ा। दो बिजलीघर क्षेत्र में 33 केवीए लाइन के 10 खंभे टूट गए। कुछ हाईटेंशन लाइनों पर पेड़ गिर पड़े। इसकी वजह से बिजली सप्लाई काफी देर तक बाधित रही।अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने बताया कि तेज आंधी की वजह से बरसाना, गोवर्धन बिजलीघर की आपूर्ति बाधित हो गई थी। पेट्रोलिंग के दौरान टीम को गोवर्धन में दो, आन्यौर 33 केवीए लाइन पर तीन, सांचौली 33 केवीए लाइन पर तीन खंभे टूटे मिले। तीन जगह लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। हाईटेंशन लाइनों पर पेड़ गिर गए थे। इस कारण घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। एसडीओ गोवर्धन देवेंद्र तिवारी ने बताया कि गोवर्धन की सप्लाई नॉर्मल हो गई है। सौंख से अस्थायी व्यवस्था करके आन्यौर के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति प्रदान की गई। एसडीओ बरसाना राहुल चौरसिया ने बताया कि सांचौली और बरसाना की सप्लाई चालू करा दी गई है। मुख्य अभियंता मथुरा जोन एसके जैन ने भी आंधी में हुए नुकसान की रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों से मांगी है।मरम्मत कार्य के कारण गुल रही गऊघाट और स्वामी घाट फीडर की 3 घंटे बिजली
एसडीओ नौहझील समर श्रीवास्तव ने बताया कि 33 केवीए उपकेंद्र नौहझील पर मरम्मत कार्य के चलते शटडाउन लिया गया था। कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई। अवर अभियंता एस के मौर्य ने बताया कि 33 केवीए उपकेंद्र आकाशवाणी से पोषित गऊघाट और स्वामी घाट फीडर पर जर्जर बिजली खंभे बदलने के लिए 3 घंटे का शटडाउन लिया गया था। इस दौरान गऊघाट, भार्गव गली, लक्ष्मी गली, रमन टावर, चौक बाजार, हालन गंज, वृंदावन गेट, किशनगंगा, जयसिंहपुरा खादर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही।
