• Mon. Oct 27th, 2025

मथुरा जंक्शन पर ऑटो चालकों की दबंगई, तीन पर केस

ByVijay Singhal

Apr 28, 2024
Spread the love

 

हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल

मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ऑटो चालकों की दबंगई सामने आई है। ऑटो चालकों ने ऑटो हटाने का अभियान चला रहे आरपीएफ कर्मियों से अभद्रता कर डाली। इस पर आरपीएफ ने तीन ऑटो चालकों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है।जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में मनमाने तरीके से ऑटो खड़े रहते हैं। इससे जाम लगने के कारण में यात्रियों को आने-जाने में खासी परेशानी होती है। इन्हें हटाने गए आरपीएफ कर्मियों से तीन ऑटो चालकों ने अभद्रता कर डाली। घटना शुक्रवार देर रात की है। जंक्शन के बाहर ऑटो चालकों ने रास्ता घेर रखा था। इसकी शिकायत मिलने पर आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और ऑटो चालकों को रास्ते से ऑटो हटाने के लिए कहा। आरोप है कि इसके बाद ऑटो चालकों ने मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों से बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर ऑटो चालक हाथापाई पर आमादा हो गए। मामला बिगड़ते देख आरपीएफ कर्मियों ने थाने पर सूचना दी। जानकारी होते ही आरपीएफ के अन्य जवान मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ टीम को आता देख तीनों ऑटो चालक भाग निकले। पीछा करने पर भी आरपीएफ टीम के हाथ नहीं आए। प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ ने बताया कि तीनों ऑटो चालकों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ऑटो चालकों की दबंगई सामने आने के बाद आरपीएफ टीम ने अभियान चलाकर सड़क पर अनधिकृत रूप से खड़े ऑटो चालकों पर कार्रवाई की। करीब 20 ऑटो के चालान भी किए गए।ऑटो चालकों की वजह से यात्रियों को दिक्कत होती है। ऑटो चालकों की वजह से जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। ऑटो और अन्य सवारी वाहनों की वजह से जंक्शन के प्रवेश द्वारोें पर जाम के हालात बने रहते हैं। सभी सवारी वाहन चालकों को अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करने के निर्देश हैं। इसके बाद भी प्रवेश के रास्तों पर खड़े रखते हैं।

Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.