हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महानगर में सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम द्वारा कराई गई वाॅल पेंटिंग पर निजी लोगो अथवा फर्मो के विज्ञापन प्रचार पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है।
नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा नगर को सुन्दर बनाने के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों जैसे फ्लाइओवर, सरकारी भवनों की बाउण्ड्रीवाॅल आदि पर विभिन्न कार्य जैसे वाॅल पेंटिंग आदि कराये गये हैं उस पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा अनाधिकृत रूप से फोटो चिपकाकर/विज्ञापन कर वाॅल पेंटिंग अथवा सौन्दर्यीकरण के कार्य को गंदा कर दिया गया है।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में इस प्रकार सौन्दर्यीकरण कार्य अथवा वाॅल पेंटिग आदि पर अनाधिकृत विज्ञापन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुये खराब किये गये सौन्दर्यीकरण कार्य की क्षतिपूर्ति हेतु जुर्माना वसूलने की कार्यवाही के साथ-साथ सम्बन्धित के विरूद्ध सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के लिये सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।
