• Wed. Oct 29th, 2025

आएंगे मुख्यमंत्री, मथुरा से करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान का शुभारंभ

ByVijay Singhal

Mar 26, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार में जुटेंगे। उनके चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ 27 मार्च से शुरू होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलनों की श्रृंखला से होगी। मुख्यमंत्री योगी प्रत्येक दिन तीन लोकसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। उनका पहला प्रबुद्ध सम्मेलन भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में होगा। उसके उपरांत वह मेरठ और गाजियाबाद में प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब 11 बजे के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे फिर वहां से कार्यक्रम स्थल गोवर्धन चौराहा स्थित मंगलम रिसोर्ट में प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों की बैठक कार्यक्रम स्थल पर आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों को कार्यक्रम संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री नगेंद्र सिकरवार ने बताया कि सम्मेलन में डॉक्टर, वकील, शिक्षक, व्यापारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, नगर की प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य प्रबुद्ध वर्गों से भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन जुटाएंगे।
भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने बताया कि नगर के प्रत्येक मंडल से प्रबुद्धजनों को सम्मलेन में आमंत्रित किया गया है। बैठक में राजू यादव, सुनील चतुर्वेदी, राजवीर सिंह, मुकेश खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, मूलचंद गर्ग, संजय शर्मा, राजेंद्र पटेल, श्याम सिंघल, जुगल किशोर अग्रवाल, चंद्रपाल कुंतल, हेमंत अग्रवाल, धर्मेश सोनकर, अवधेश उपाध्याय, सुरभि अग्रवाल, ज्ञानेंद्र राणा, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, पंकज वशिष्ठ, नितिन शर्मा, गजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र निषाद, रामरतन चौधरी, विनीत शर्मा, यशराज चतुर्वेदी, विक्रम मुदगल, सुनील तरकार, राहुल रजावत, दीपांकर भाटिया, शुभम ठाकुर आदि मौजूद रहे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.