• Tue. Feb 4th, 2025

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मथुरा में पुलिस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले

ByVijay Singhal

Mar 16, 2024
Spread the love

 

हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल

मथुरा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मथुरा में एसएसपी ने दो पुलिस उपाधीक्षकों चार थाना प्रभारियों सहित दो दर्जन उपनिरीक्षको के तबादले की लिस्ट जारी की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार देर रात सीओ सिटी सहायक पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह को सीओ सदर, सीओ सदर प्रवीण मालिक को सीओ सिटी बनाया है।इसके अलावा अजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक पर्यटक थाना से प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकला, भगवत सिंह गुर्जर पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना मांट, अरुण कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकला से अपराध शाखा, प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना मांट से प्रभारी निरीक्षक पर्यटक थाना बनाया है। वही उपनिरीक्षक अमित आनंद को चौकी प्रभारी बालाजीपुरम थाना हाईवे से चौकी प्रभारी बाजना थाना नौहझील, दीपक नागर चौकी प्रभारी राधापुरम स्टेट थाना हाईवे से थाना राया, अर्जुन सिंह थाना राया से चौकी प्रभारी परखम थाना फरह, आलोक सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मानागढ़ी थाना नौहझील, नीरज भाटी चौकी प्रभारी बिरला मंदिर से चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना सदर बाजार, मोमराज सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी रॉल थाना जैंत, अरुण कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर, चेतन कुमार भारद्वाज पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बालाजीपुरम थाना हाईवे, लोकेंद्र सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी राधापुरम स्टेट थाना हाईवे, शिवकुमार शर्मा थाना पर्यटक से चौकी प्रभारी बिहारी जी थाना वृंदावन, अशोक कुमार चौकी प्रभारी बिहारी जी वृंदावन से चौकी प्रभारी फरह टोल थाना फरह, रंजीत नागर पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी अदृा थाना वृंदावन, दीपक तिवारी चौकी प्रभारी मथुरा गेट थाना वृंदावन से थाना पर्यटक, अमित कुमार चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना सदर बाजार से चौकी प्रभारी सेही थाना शेरगढ़, मनोज कुमार चौकी प्रभारी परखम थाना फरह से पुलिस लाइन, प्रमोद नेने चौकी प्रभारी बाजना थाना नोहझील से थाना नोहझील, महिपाल यादव चौकी प्रभारी रॉल थाना जैंत से थाना कोतवाली, संजय यादव थाना मगोर्रा से थाना हाईवे, ऋषभ कुमार को थाना हाईवे से पुलिस लाइन, राजकुमार पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, देवेंद्र सिंह पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, नेत्रपाल सिंह पुलिस लाइन से केजेएस/एसआईएम, साबिर अली पुलिस लाइन से केजेएस/एसआईएम में तैनात किया है। वहीं उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा पुलिस लाइन से थाना गोविंद नगर किया गया स्थानांतरण निरस्त किया गया है।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.