हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल के समीप की देर रात पुलिस ने अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक से 550 पेटी शराब के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार किये है। अवैध शराब लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए राजधानी लखनऊ ले जाया जा रहा था। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मांट पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल के समीप चैंकिग कर रही थी। इसी दैरान जाबरा टोल प्लाजा के पास एक ट्रक आया। पुलिस ने जांच के लिए रोका। अंदर देखा तो उनकी आंखें खुली रह गईं। इसमें शराब की पेटियां लदी थीं। जांच करने पर प्लास्टिक की झाल जिसमें फोम नीचे छिपाकर रखी 550 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने ट्रक से तस्कर गौरव जागडा पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम हरिनगर थाना रामपुरा जिला रिवाडी हरियाणा, सतनाम सिंह पुत्र रसपाल सिंह निवासी ग्राम मकबूलपुरा थाना मकबूलपुरा जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि शराब को अमृतसर पंजाब से मांग के आधार पर सस्ते दामों पर लाकर महंगे दामों पर सप्लाई लखनऊ, अयोध्या रोड पर करते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब खपाने का प्लान था। बरामदा शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. मांट प्रदीप कुमार, आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा क्षेत्र 3 चौकी प्रभारी मांट टोल प्लाजा भुवनेश कुमार दीक्षित मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes