• Fri. Oct 31st, 2025

पांच स्थानों से बड़ी मात्रा में नकली गुलाल जब्त, पांच के विरुद्ध कार्रवाई

ByVijay Singhal

Mar 14, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में पुलिस ने मंगलवार शाम वृंदावन के पांच स्थानों पर छापा मारा। संगमरमर के चूरे और रंग से बने नकली गुलाल के हजारों पैकेट और खुला नकली गुलाल जब्त किया है। पांच लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ चुंगी चौराहा पर गोविंद वार्ष्णेय, गोपाल शरण वार्ष्णेय, लक्ष्मीनारायण सैनी द्वारा भंडारण कर रखे नकली गुलाल के चार हजार पैकेटजब्त किए हैं। वहीं बुर्जा गांव में एक खाली प्लॉट में बड़े पैमाने पर बन रहे नकली गुलाल को जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक यहां बुर्जा गांव निवासी धर्मेंद्र एवं रामानुज नगर, वृंदावन निवासी सतीश अग्रवाल द्वारा नकली गुलाल बनाने के साथ ही भंडारण किया जा रहा था। पुलिस ने यहां से एक ट्रक गुलाल जब्त किया है, साथ ही गुलाल बनाने की सामग्री भी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर पांच स्थानों से नकली गुलाल जब्त किया है। पूछताछ में बताया गया कि बुर्जा गांव में संगमरमर का चूरा और रंग से नकली गुलाल तैयार किया जा रहा था। यहां से वृंदावन और आसपास के क्षेत्र में नकली गुलाल बिक्री के लिए भेजा जा रहा था। इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.