हिदुस्तान 24 टीबी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सांसद हेमा मालिनी को मथुरा से तीसरी बार टिकट मिलने पर ग्रामीणों क्षेत्र में भारी आक्रोश है।
शीर्ष नेतृत्व भाजपा के द्वारा मथुरा जिले में लोक सभा सीट पर तीसरी बार बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेत्री हेमा मालिनी को टिकट देकर फाइनल कर दिया है, लगातार पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल को देखते हुए मथुरा जिले की जनता ने इस बार मूड बनाया है, कि अबकी बार सांसद हेमा मालिनी को टिकट नहीं मिलनी चाहिए थी, यह सरासर पार्टी के द्वारा गलत आदेश जारी कर दिया गया है, मथुरा जिले में इस वक्त एक स्थानीय लोकल सांसद होने की बहुत जरूरत है ,जो लोगों के सुख-दुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके और जनता की बात सुन सके, स्थानीय सांसद ना होने की वजह से हेमा मालिनी से मथुरा जिले का कोई भी व्यक्ति न ही मिल सकता है, न ही कोई बात कह सकता है, और न ही हेमा किसी की बात सुन सकती हैं ।
इन सभी बातों को दृष्टिगत रखते हुए जनता के लोकप्रिय एवं लोकल छाता क्षेत्र के अकबरपुर गांव के स्थानीय निवासी ठाकुर भानु प्रताप सिंह भी लाइन में लग कर भाजपा से टिकट लेने की दावेदारी कर रहे थे, परंतु क्या कारण और वजह रही हैं कि भाजपा द्वारा उन्हें टिकट न दी गई और सीधे मथुरा से तीसरी हेमा मालिनी को को लोकसभा प्रत्याशी बना दिया गया।
ठाकुर भानु प्रताप सिंह के द्वारा पिछले कई वर्षों से पार्टी में रहकर निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ मेहनत की जा रही थी, क्षेत्र एवं आसपास में ठाकुर भानु प्रताप स्थानीय होने के नाते काफी लोकप्रिय हैं , इसी कारण से ज्यादातर मथुरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोग मथुरा से सांसद के रूप में एक स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी देखना चाहते हैं, आज छाता के अकबरपुर गांव में गोपाल जी गौशाला पर एक अति आवश्यक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले चुनाव में हम सभी हेमा मालिनी को वोट ना देंगे, हम योगी मोदी का सम्मान करते हैं, और हम कट्टर बीजेपी के समर्थक हैं, पर पार्टी द्वारा यह गलती की गई है, कि दूर और बदबू आने वाली हेमा मालिनी को तीसरी बार मैदान में उतार दिया है, मथुरा जिले की जनता ने मूड बना लिया है, कि इस बार हेमा मालिनी को चुनाव मैदान में सबक सिखाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा हेमा मालिनी को पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल के बारे में जमकर कोसा।
7455095736