हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा । शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जिला जेल में निरुद्ध कैदियों द्वारा अपने हाथों से बनाए गए उत्पादों की लगी प्रदर्शनी की सभी ने सराहना की है । इस प्रदर्शनी से जिला जज सहित अधिकांश न्यायाधीशों ने खरीदारी भी की और उत्पादों पर प्रसन्नता जाहिर की। जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन के अवसर पर जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध बंदियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। उक्त अवसर पर कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग में बनाए गए विभिन्न रंग के गुलाल, लड्डू गोपाल जी के पोशाक, ठाकुर जी के मुकुट, विभिन्न प्रकार के एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट, हथकरघा में बने वस्त्र व साड़ी आदि उत्पादों की बिक्री की गई । उक्त प्रर्दशनी में लगाई गई सामग्री को जिला जज, सीजेएम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा व अन्य न्यायिक अधिकारियों के द्वारा देखा गया। उनके द्वारा उक्त सामग्री की सराहना करते हुए बंदियों एवं कारागार कार्मिकों के उत्साहवर्धन करते हुए साड़ी, गुलाल, बल्ब, गोपाल जी की पोशाक व मुकुट आदि की खरीदारी भी की गई।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
