हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। आज दिनांक 09.03.2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मथुरा में मथुरा – वृंदावन विधान सभा क्षेत्र के माननीय सदस्य विधान सभा श्रीयुत श्रीकान्त शर्मा द्वारा नगर क्षेत्र मथुरा – वृंदावन तथा विकास खण्ड मथुरा के 40 परिषदीय विद्यालयों को अपनी विधायक निधि से कुल रूपये 95,80,740/- (पच्चानवे लाख अस्सी हजार सात सौ चालीस रूपये) द्वारा बच्चों के बैठने हेतु 2,249 डेस्कबेंच उपलब्ध कराने हेतु कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यदायी संस्था को एक सप्ताह में सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर पहुँचाने का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर समस्त लाभार्थी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। माननीय विधायक जी ने सभी प्रधानाध्यापकों से उनके विद्यालय में वांछित आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा घोषणा की कि उनके क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बच्चों के पेयजल हेतु विद्यालय परिसर में आर0ओ0 लगाए जायेगें। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय के शौचालय की नियमित सफाई हेतु सफाईकर्मी की उपलब्धता नगर निगम, मथुरा के माध्यम से सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया। माननीय विधायक जी ने कहा कि वह सरकारी विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगें लेकिन उनका रख रखाव तथा संरक्षण विद्यालय के प्रधानाध्यापक का उत्तरदायित्व होगा । माननीय विधायक जी ने सभी प्रधानाध्यापकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अपने स्तर से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री अरूण कुमार उपाध्याय, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० अविनाश कुमार दीक्षित तथा कार्यदायी संस्था यू०पी० एग्रो० लि०, मथुरा तथा यू०पी० एस०आई०सी० के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
