• Wed. Oct 29th, 2025

निजी बस ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा

ByVijay Singhal

Mar 9, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मांट के थाना जमुनापार के पानीगांव क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी बस चालक ने मोटर साइकिल सवार को रौंद दिया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को निकट के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया और बस को जब्त कर चालक को पकड़ लिया है। हाथरस जिले के सादाबाद, सहपऊ के गांव आरती निवासी जितेंद्र मोटर साइकिल से अपने रिश्तेदार पानीगांव निवासी कैलाशी के यहां जा रहा था। इसी दौरान दोपहर बाद करीब दो बजे वृंदावन-पानीगांव रोड स्थित भोपत ढाबा के पास एक बस चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। चौकी प्रभारी पानीगांव यशपाल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए वृंदावन के सौ शैया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के रिश्तेदार पानीगांव निवासी कैलाशी ने बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.