• Fri. Oct 31st, 2025

मथुरा के ग्राम नगला राय सिंह में नैनो डीएपी आधारित प्रदर्शन, किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

ByVijay Singhal

Feb 17, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। दिनांक 24/10/2023 को जनपद मथुरा के ग्राम नगला राय सिंह में नैनो डीएपी आधारित प्रदर्शन लगाया गया था जिस पर आज दिनांक 17/02/2024 को  किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रगतिशील कृषक श्री गोपाल भगत जी एवम् कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री धूरिया पंडित जी और उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सतबीर सिंह , SFA सुरजीत, इफको बाज़ार विक्री प्रभारी श्री राहुल कुमार मिश्र , IFFDC अवेरनी प्रभारी श्री मोहन श्याम शर्मा जी की उपस्थिती सराहनीय रही और 80 प्रगतिशील किसानोंभाइयों ने  भाग लिया जिसमे इफको के उप क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय द्वारा किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी प्रयोग  विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। और उसके पश्चात आलू की खुदाई करके भी देखा गया तो दानेदार डीएपी की अपेक्षा नैनो डीएपी वाले खेत में आलू का आकार , चमक एवम् बजन और उत्पादन काफी अच्छा देखा गया।जिसे देखकर किसान भाइयों में नैनो के प्रति काफी उत्साह दिखा।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

100% LikesVS
0% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.