हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। चौमुहां में पराली प्रबंधन में लापरवाही और क्षेत्र से नदारद रहने वाले दो ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के संस्तुति जिला कृषि अधिकारी-सचिव पराली प्रबंधन अश्विनी कुमार ने की है। इस संबंध में जिला विकास अधिकारी को भेजे अपने पत्र में जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि गोपाल प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी, जिनकी ड्यूटी उप जिलाधिकारी छाता के आदेश पर पराली प्रबंधन के लिए ग्राम नोडल के रूप में लगाई गई है, परन्तु 21 और 22 अक्तूबर को गांव अकबरपुर में पराली प्रबन्धन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गोपाल प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित नहीं पाये गये जब इनसे दूरभाष से सम्पर्क स्थापित करने के उपरान्त भी क्षेत्र में उपस्थित नहीं हुए। उपरोक्त दोनों ही दिवसों में इनके कार्यक्षेत्र से सेटेलाइट द्वारा कुल 02 घटनाऐं जानकारी में आयीं। दूसरी ओर जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजे पत्र में अवगत कराया कि सैटेलाइट के माध्यम से जनपद में पराली जलाने की कुल 70 घटनाऐं प्रकाश में आई हैं जिसमें से ग्राम रहेड़ा में 04 घटनाऐं घटित हुई हैं। कृषि अधिकारी द्वारा अनेक बार ग्राम पंचायत रहेडा का निरीक्षण किया गया है, किन्तु ज्वाला सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी रहेडा, विकासखण्ड चौमुहां उपस्थित नहीं पाये गये हैं, जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि ज्वाला सिंह मनमाने ढंग से कार्य करने के आदी हो चुके हैं। जिला कृषि अधिकारी / सचिव, पराली प्रबन्धन अश्विनी कुमार सिंह ने इन दोनों ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है।
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)