• Sun. Nov 2nd, 2025

10 साल पुराने आधार कार्ड को कराइए अपडेट, जिले में लगेंगे विशेष शिविर

ByVijay Singhal

Nov 3, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक ली। इसमें डाक घर, बैंक, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित सभी जन सुविधा केंद्र के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आधार अपडेट के लिए मथुरा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 10 साल पहले आधार बनवाने वाले मथुरा के निवासियों से आग्रह किया कि अपने आधार को नजदीकी आधार केंद्र जाकर अपडेट कराएं। इसके लिए विशेष आधार कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है। इसलिए इसका अपडेटेड होना जरूरी है। विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें। पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण लेकर आधार केंद्र पर जाए, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रुपये है। ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये है। आधार नामांकन और अपडेट करने के लिए लगभग 100 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं । महीने में लगभग 6.6 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 14.02 हजार आधार अपडेट किए हैं ।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

100% LikesVS
0% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.