हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा । थाना गोवर्धन में कोर्ट के आदेश के बाद राधाकुण्ड स्थित एक प्लाट के फर्जीबाड़े का मामला दर्ज किया गया, जिला न्यायालय के आदेश पर थाना में दर्ज हुए मुकदमे के मुताबिक पश्चिम बंगाल निवासी व्यक्ति के प्लाट के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने व प्लाट पर कब्जे का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया है, यह एफआईआर राधाकुण्ड निवासी गौरव गोस्वामी द्वारा दर्ज कराई गई है, थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। गौरव गोस्वामी निवासी राधाकुंड ने कोर्ट के आदेश पर थाना गोवर्धन में दर्ज मुकदमें में आरोप लगाया है कि साधनदास निवासी पश्चिम बंगाल, विगत कई सालों से राधाकुंड में भजन कर रहे थे, उन्होंने एक प्लाट भी ले रखा था, वह मई 21 में पश्चिम बंगाल गये, जहां उनकी मृत्यु हो गई, उपेंद्र गोस्वामी निवासी राधाकुंड ने राजूदास निवासी राधाकुंड, लक्ष्मीकांत शर्मा निवासी राधिका विहार मथुरा, गोपेश उपाध्याय निवासी सेवाकुंज वृंदावन, पुष्पा गुप्ता निवासी नोटरी तहसील गोवर्धन तथा गोविंद दास की मदद से साधन दास के प्लाट के फर्जी कागज तैयार कराकर प्लाट पर कब्जा कर लिया है, गौरव गोस्वामी ने न्यायालय के आदेश से आरोपियों पर संबंधित धारा में थाना गोवर्धन में प्राथमिकी दर्ज कराई है, थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेई ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes