हिदुस्तान 24 तुवि न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा। रोशनी के पर्व दीपावली पर जब हर परिवार अपनों के साथ खुशियां मना रहा है। वहीं एक परिवार ने अपने दो लाड़लों को हादसे में खाे दिया। मथुरा -राया मार्ग पर रविवार तड़के राधा कोल्ड के सामने ट्रक और मैक्स पिकअप में आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना स्थल पर दो सगे भाइयों की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रातः समय करीब तीन बजे राया रोड पर राधा कोल्ड के सामने ट्रक नंबर (यूपी 21सीएन/7595 ) और मैक्स नंबर आरजे 14जीएच/7443 ) में एक्सीडेंट हो गया। मैक्स गाड़ी में बैठे सतेन्द्र सिंह पुत्र नाथूलाल (32) औऱ सचिन पुत्र नाथूलाल (30 )निवासीगण ग्राम बोरा थाना दाता गंज जिला बदायूं की मौत हो गई। बेचेलाल, हीरालाल कमल और धीर पाल निवासी बदायूं घायल हो गए। मैक्स गाड़ी दौसा राजस्थान से बदायूं जा रही थी। ट्रक राया की तरफ से आ रहा था। दोनों में आमने सामने की टक्कर हुई। मैक्स पिकअप में पत्थर भरा हुआ था। थाना जमुनापार प्रभारी ने बताया, मरने वाले के स्वजन को सूचना दे गई है। मरने वाले दोनों सगे भाई बताए गए हैं।