हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने समाज के निर्धन लोगों को दीपावली से संबंधित मिठाई, नमकीन, पूजा का सामान, आतिशबाजी आदि अपने सदस्यों के सहयोग से प्रदान की। ऐसे 46 परिवारों को सामान दिया गया, ताकि वह भी अपने परिवार के साथ दीपावली महापर्व की खुशियां मना सकें।सभी परिवारों को बुलाकर यह सामग्री उनको प्रदान की गई, जो परिवार नहीं आ पाए उनके घर पर सामग्री भेजी गई। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अजयकांत गर्ग ने संस्था द्वारा किए जा रहे इस तरह के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए सभी सदस्यों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग पहुंचाने का प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि अतिशीघ्र संस्था समाज के 5 बच्चों को भी निशुल्क शिक्षा दिलाने का कार्य करने जा रही है। अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, जिला महामंत्री अनुराग मित्तल ने बताया कि संस्था द्वारा डेढ़ किलो देसी घी की मिठाई, नमकीन, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, सजाने के लिए बिजली की झालर, पूजा की सभी सामग्री, देसी घी, सरसों का तेल, रंगोली का पैकेट, मोमबत्ती, अगरबत्ती, मिट्टी के दीपक आदि उक्त सभी परिवारों को प्रदान किए। इस अवसर पर अतुल बंसल ,माधव अग्रवाल, रामलीला सभा के प्रधान मंत्री श्री मूलचंद गर्ग, धीरज गोयल आदि मौजूद रहे।
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)