हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। लोकसभा निर्वाचन में जिले में 9,53,348 लोगों ने मतदान किया। शुक्रवार को हुए मतदान के बाद प्रारंभिक तौर पर 49.49 प्रतिशत मतदान चुनाव आयोग को भेजा गया। हालांकि अगले दिन शनिवार को सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट से मिले आंकड़ों के बाद मतदान प्रतिशत 49.41 मतदान प्रतिशत सामने आया। मथरा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19,29,549 है, इसके सापेक्ष शुक्रवार को चुनाव में 9,53,348 लोगों ने मतदान किया। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,32,370 है, शुक्रवार को मतदान में 5,39,889 पुरुषों ने भाग लिया। दूसरी ओर जिले में महिलाओं की कुल संख्या 8,97,114 है, इनमें से कुल 4,13,454 महिलाओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में उभयलिंगी मतदाताओं की संख्या 64 है, लेकिन यहां मतदान में काफी हद तक उदासीनता दिखाई दी। लोकसभा चुनाव के मतदान में केवल 5 उभयलिंगी मतदाताओं ने ही भाग लिया। मथरा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19,29,549 है, इसके सापेक्ष शुक्रवार को चुनाव में 9,53,348 लोगों ने मतदान किया। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,32,370 है, शुक्रवार को मतदान में 5,39,889 पुरुषों ने भाग लिया। दूसरी ओर जिले में महिलाओं की कुल संख्या 8,97,114 है, इनमें से कुल 4,13,454 महिलाओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में उभयलिंगी मतदाताओं की संख्या 64 है, लेकिन यहां मतदान में काफी हद तक उदासीनता दिखाई दी। लोकसभा चुनाव के मतदान में केवल 5 उभयलिंगी मतदाताओं ने ही भाग लिया।
