• Sat. Nov 1st, 2025

चोरों की तलाश, 50 किलोमीटर में 800 सीसीटीवी खंगाले

ByVijay Singhal

Mar 14, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। एसएसपी आवास के बाहर खड़ी कार से मंगलवार सुबह शीशे तोड़कर की गई चार लाख रुपये की चोरी में पुलिस ने 24 घंटे में 50 किलोमीटर की दूरी नापी। 800 के करीब सीसीटीवी खंगाल दिए हैं। मगर, चोरों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस को चोरों की बाइक व कार के नंबर भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। छह टीमें इस वारदात के खुलासे में लगी हैं। एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार के निर्देशन में छह टीम मंगलवार से चोरों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने आगरा, अलीगढ़, नोएडा एक्सप्रेस-वे, पलवल, भरतपुर आदि मार्गों के सीसीटीवी खंगाले हैं। मगर, चोरों का सुराग नहीं लगा है। बता दें कि मंगलवार अनुसार फरीदाबाद का बिल्डर दीपक गुप्ता सुबह 10.5 बजे करीब अपने अधिवक्ता व कार चालक सहित एक अन्य साथी के साथ एसएसपी के आवास पर पहुंचे थे। उनकी फर्म का वृंदावन में एक साइट पर काम चल रहा है। उक्त साइट की जमीन पर किसी व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत एसएसपी से करनी थी। कार आवास के बाहर खड़ी थी। कार चालक पहिये में पंचर होने के चलते उसे खोलकर पंचर ठीक कराने चला गया। इसी दौरान अज्ञात चोर आए और कार का पिछले दरवाजे का शीशा तोड़कर सीट के बीच में रखे बैग को पार कर गए। बैग में चाल लाख रुपये रखे थे।
नगर निगम द्वारा चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे इस वारदात में भी फेल हो गए हैं। दरअसल, इन कैमरों में फुटेज लाइव दिखते हैं। डाटा सुरक्षित नहीं होता है। इसके चलते कैमरे सिर्फ वाहन चालान के उपयोग तक ही सीमित हैं।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

100% LikesVS
0% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.