हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। हाईवे थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बाल अपचारी सहित छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह गैंग शाम होते ही नशा करने के बाद लूट-चोरी, छिनैती, डकैती की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में निकल देता था। पुलिस ने इसके पास से चोकी दो बाइक व तमंचे बरामद किए हैं।
एसपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार ने बताया कि थाना हाईवे पुलिस द्वारा लूट/डकैती की योजना बनाते हुए अनुराग निवासी ग्राम नगला मोहन पटलोनी, बल्देव हाल पता पुष्प विहार फेस-2, एटीवी, हाईवे, आकाश निवासी आकाश एंकलेव एटीवी, हाईवे, शैलेंद्र सोनी उर्फ समन सोनी निवासी सेंट पॉल एटीवी के पीछे, हाईवे, अंकित निवासी मधुवन वाटिका, महोली, हाईवे, राहुल पंडित निवासी पुष्प विहार फेस-2 एटीवी, हाईवे व एक बाल अपचारी को चोरी की दो बाइक, तीन चाकू, 1 अन्य बाइक घटना में प्रयुक्त, एक प्लास, दो लोहे की रॉड, तीन पेंचकस, एक हथौड़ी सहित एटीवी रेलवे लाइन के पास खाली मैदान से गिरफ्तार किया गया।
एसपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार ने बताया कि थाना हाईवे पुलिस द्वारा लूट/डकैती की योजना बनाते हुए अनुराग निवासी ग्राम नगला मोहन पटलोनी, बल्देव हाल पता पुष्प विहार फेस-2, एटीवी, हाईवे, आकाश निवासी आकाश एंकलेव एटीवी, हाईवे, शैलेंद्र सोनी उर्फ समन सोनी निवासी सेंट पॉल एटीवी के पीछे, हाईवे, अंकित निवासी मधुवन वाटिका, महोली, हाईवे, राहुल पंडित निवासी पुष्प विहार फेस-2 एटीवी, हाईवे व एक बाल अपचारी को चोरी की दो बाइक, तीन चाकू, 1 अन्य बाइक घटना में प्रयुक्त, एक प्लास, दो लोहे की रॉड, तीन पेंचकस, एक हथौड़ी सहित एटीवी रेलवे लाइन के पास खाली मैदान से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर उमेशचंद्र त्रिपाठी, एसआई राहुल चौधरी, सावेज चौधरी, हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह, अजब सिंह, राजेश कुमार, कांस्टेबल गौरव कुमार, राघवेंद्र सिंह, अवनीश कुमार, अजयपाल सिंह शामिल रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
