• Mon. Oct 27th, 2025

15-16 अक्टूबर को मनाया जाएगा शंकरदेव का 574 वां जयंती समारोह,असम से वृंदावन आएंगे 300 से ज्यादा प्रतिनिधि

ByVijay Singhal

Oct 15, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। व्रन्दावन में भक्ति मार्ग के महापुरुष संत सर्वगुणाकर शंकरदेव का 574 वां जयंती समारोह 15 एवं 16 अक्तूबर को छटीकरा रोड स्थित मां ज्वाला धाम श्रीकृष्ण आश्रम में आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।अध्यक्ष सत्यरंजन बोहरा ने बताया कि दो दिवसीय सूत्रधार कार्यक्रम का शुभारंभ 15 अक्तूबर को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। 10 बजे असम से आए प्रतिनिधियों की सांस्कृतिक पदयात्रा निकलेगी। दोपहर 2 बजे परिषद की नीति, आदर्श एवं कार्यविधि समेत कृष्णकाली चिंता की सोच पर चर्चा होगी। शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें दशावतार नृत्य, सन्नीया नृत्य, एकल खोल वादन समेत केलि गोपाल नाटक का मंचन होगा। बताया कि 16 अक्तूबर को पूर्वान्ह 11 बजे सनातन सत्ता में असम के महापुरुषिया भक्ति मार्ग का महत्व, सनातन हिंदू धर्म एवं असम का जातीय जीवन एवं महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव और भारतवर्ष विषय पर वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किए जाएंगे। अपरान्ह 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत गायन, वादन, भोरताल नृत्य, होली गीत एवं रुक्मणि हरण नाटिका का मंचन के साथ समापन होगा। मां तुलसी पीठाधीश्वर तुलसी महाराज ने बताया कि दो दिवसीय समारोह में असम से विभिन्न जातियों के 300 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। बताया कि समारोह का मुख्य उद्देश्य असम में सनातन संस्कृति को मजबूत करना है। इस अवसर पर आचार्य राकेश नारायण, आचार्य सुधाकर महाराज एवं पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.