हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में होने के बाद भी शहर में हरियाली पर लगातार आरी चलाई जा रही है। अभी रिफाइनरी इलाके में यूपीसीडा के पार्क में 82 पेड़ काटे गए थे। अब सदर इलाके के जमुनाबाग में दर्जनों हरे पेड़ और झाड़ियों को काट दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक व्यवसायी के इशारे पर कॉलोनी बसाने के लिए पे़ड़ काटे गए हैं। वन विभाग ने विजय सेठ समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, जमुनाबाग परिसर में प्राचीन महादेव मंदिर है। मंदिर के पीछे बाग में कई दिनों से हरे पेड़ों को काटने का खेल चल रहा था। परिसर के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया, ताकि कोई भी अंदर न आ सके। घटना की सूचना वन विभाग को मिली तो विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन टीम के पहुंचने की भनक लगने ही हरियाली पर आरी चलाने वाले भाग निकले। हरे पेड़ों को बड़ी संख्या में काटे जाने की जानकारी होने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वन विभाग की टीम को गिनती में 26 हरे पेड़ व 29 झाड़ियां कटी हुई मिलीं। वनरक्षक पद्म सिंह ने द्वारिकाधीश मंदिर के सामने असकुंडा घाट निवासी विजय जैन उर्फ विजय सेठ समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। डीएफओ रजनीकांत मित्तल ने बताया कि मामले में विभाग ने भी रिपोर्ट दर्ज की है और मौके से सभी पेड़ों की लकड़ी को जब्त कर लिया गया है। इस जमीन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन बताया जा रहा है। हालांकि इसकी जांच कराई जा रही है। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी। मुख्य आरोपी विजय जैन की तलाश की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
