हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नौहझील बाजना से गर्भवती के लेकर जा रही एंबुलेंस बाजना-नौहझील मार्ग चंदन सैय्यद के समीप के प्राइवेट बस से टकरा गई। दूसरे वाहन से बचने की कोशिश में मंगलवार सुबह हुए हादसे में गर्भवती समेत 4 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। बाजना निवासी विजय की पत्नी काजल(26) को मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुई तो उन्होंने फोन कर सरकारी एंबुलेंस मंगवाई। काजल के साथ देवरानी नीता भी सीएचसी नौहझील के लिए चलीं। सुबह करीब साढ़े 10 बजे नौहझील-बाजना मार्ग पर चंदन सैय्यद के समीप सामने से आ रहे वाहन से बचने की कोशिश में एंबुलेंस गौमत जा रही प्राइवेट बस से टकरा गई। हादसे में बदायूं निवासी एंबुलेंस चालक सत्यवीर(28), नौहझील के मुक्खा मरहला निवासी बस चालक भगवत (62) पुत्र रामदयाल, काजल व नीता गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंचे सीएचसी प्रभारी हेमराज सिंह, थाना प्रभारी रवि त्यागी ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। हादसे में दोनों वाहनों के चालक की ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों वाहनों के चालक सीटों पर फंस गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद राहगीरों ने बमुश्किल चालकों को निकाला। हादसे में बस सवार 15-20 सवारियाें को चोट नहीं आई। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि एंबुलेंस चालक सत्यवीर के सिर व पैरों में गंभीर चोट है। वहीं बस चालक भगवत के पैर व शरीर में चोट है। हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में घायल दोनों महिलाओं की हालत स्थिर है। काजल ने दोपहर 2 बजे बेटे को जन्म दिया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes