हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज़ चीफ विजय सिंघल
मथुरा। लोकसभा चुनाव में स्थानीय संसदीय सीट पर शुक्रवार को मतदान तेज धूप के कारण काफी प्रभावित रहा है। जनपद के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर वोट बहिष्कार की खबर दिन भर आती रही। इस बार के चुनाव में शहर के बाजार अभूतपूर्व बंद रहे । मतदान को लेकर लोगों में अजीब सा माहौल दिखाई दिया। महानगर में वाहनों का आवागमन भी काफी कम दिखा। राजनैतिक पार्टियों के बिस्तरो पर न के बराबर लोग मौजूद थे।
दोपहर तीन बजे तक जनपद में 39.45 मतदान हो गया था। महिला वर्ग ने 16. 09 जबकि पुरुषो ने 22.57 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 1 बजे तक करीब 32.69 प्रतिशत पोलिंग हो चुकी है। तेज धूप के कारण मतदान काफी प्रभावित हो रहा है। सुबह 9:00 बजे तक 11.83 जबकि 11 बजे तक 23.19 प्रतिशत वोटिंग हुई ।
मथुरा विधान सभा इलाके में दोपहर तीन बजे तक 35.96 , छाता विधान सभा इलाके में 38.72, मांट विधान सभा इलाके में 39.12, गोवर्धन विधान सभा इलाके में 39.78 बल्देव विधान सभा इलाके में 40.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह और एस एस पी शैलेश पांडेय सुबह 6 बजे से ही अलग-अलग मतदान केंद्रों पर भ्रमण करते दिखाई दिए। महानगर के दरेशी रोड स्थित इस्लामियां इंटर कॉलेज में दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को देखा। इसके अलावा उन्होंने चंपा अग्रवाल इंटर कालेज में मतदान कर्मियों से बातचीत की। दोपहर पश्चात आगरा मंडल की कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने भी अलग-अलग मतदान केंद्र का दौरा किया।
