हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां में शासन के प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत सहायता प्राप्त नगर पालिका इंटर कॉलेज में तीन कक्षों का 33.33 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया जाएगा। योजना में 75 वर्ष पूरा कर चुके विद्यालयों को शामिल करते हुए अत्यधिक जर्जर इंटर कॉलेजों को भी शामिल किया गया है। कॉलेज के जर्जर भवन की नीलामी मंगलवार को होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सौ वर्ष पूरे होने के बाद शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। शताब्दी समारोह के दौरान विद्यालयों की हालत में सुधार कर उन्हें आकर्षण का केंद्र बनाने की कवायद चल रही है। इंटरमीडिएट एजूकेशन एक्ट के तहत सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के भवनों का जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण, निर्माण एवं अवस्थापना सुविधा के लिए सहयोगी अनुदान देने की योजना बनाई गई है। नगर पालिका इंटर कॉलेज का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा पिछले कुछ समय पूर्व जर्जर हो चुके कॉलेज की इमारत के पुर्ननिर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। शासन ने 33.33 लाख के प्रस्ताव में 25 लाख रुपये स्वीकृत किए। करीब साढ़े 8 लाख रुपये जनसहयोग से लिया गया है। इससे कॉलेज मेंं 26 फीट बाई 20 फीट के तीन कक्षों को निर्माण बरामदा समेत होगा। कॉलेज प्रशासन इसी के तहत मंगलवार दोपहर में 12 बजे को जर्जर भवन की नीलामी करेगा। नायाब तहसीलदार की अध्यक्षता में नीलामी की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
