डिप्लोमा मैकेनिकल के चयनित छात्र कौशल कुमार ने बताया कि संस्थान छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु षुरूआत से ही प्रायोगिक संक्रियाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करता है। कार्यशालाओं के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित करने में पूर्ण सहयोग देता है। इसके अलावा छात्रों को मौलिक ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ विषय की विशेषज्ञता से भी रूबरू कराया जाता है। डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के चयनित छात्र वरूण चैधरी ने बताया कि संस्थान में थ्योरी विषय के साथ-साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट विशेष ध्यान दिया जाता है। जिससे साक्षात्कार के समय बिल्कुल भी कठिनाई नहीं होती है। पाॅलीटेक्निक संस्थान के प्राचार्य डाॅ. विकास कुमार शर्मा ने कहा कि अब हर छात्र को रोजगारपरक बनाने के ध्येय को लेकर विश्वविद्यालय आगे बढ़ रहा है। बीते सत्र में दर्ज किए गए प्लेसमेंट रिकाॅर्ड को अगर देखा जाय, तो वर्तमान सत्र में प्लेसमेंट के आंकडे चैंकाने वाले हैं। एक के बाद एक कंपनी कैंपस प्लेसमेंट कर छात्रों को रोजगार प्रदान कर रही हैं। डिप्लोमा के छात्रों को यूफ्लेक्स जैसी दिग्गज कंपनियां रोजगार प्रदान कर चुकी हैं। इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के मौ. गयासुद्दीन, अजय, मनीश षुक्ल, वरूण चैधरी, अंकित, सुमित सिंह, ललित, कुणाल पोनिया, मनीश कुमार, तपन सिंह, उमेष कुमार, विकास, आषीश कुमार, अजय कुमार, राघवेन्द्र सिंह चैहान, उमा षंकर, राहुल, हर्शित कुमार पाठक, कौषल कुमार, कृश्ण दत्त, राहुल धनगर, संदीप कुमार सिंह, विकास तौमर, वीरेन्द्र, विषाल कुमार, विश्णु कुमार, स्नेहल्लाही, अर्जुन, दिनेष सिंह, विश्णु बघेल, अजय कुमार और अंकेष को रोजगार मिला है।