• Wed. Oct 29th, 2025

मथुरा के 211334 परिवारों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर की मिलेगी सब्सिडी

ByVijay Singhal

Mar 13, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण रिफिल की सब्सिडी अन्तरण का शुभारम्भ किया गया। उक्त लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें लक्ष्मी नारायण चौधरी विधायक बल्देव पूरन प्रकाश विधायक मांट राजेश चौधरी सदस्य विधान परिषद ओमप्रकाश सिंह सदस्य विधान परिषद योगेश नौहवार नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के महापौर विनोद अग्रवाल जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, नोडल अधिकारी (एलपीजी) सुमित कसाना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने देखा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा 10 लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर की राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी के चैक प्रदान किए गए जिसमें सोनिया, तबस्सुम, साधना, वंशिका, कामिनी, अनुराधा, बबीता, शबाना, गीता और शबनम प्रमुख रहे । जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि हर घर को धुआं मुक्त ईंधन उपलब्ध कराने के दृष्टिगत प्रधानमंत्री द्वारा 01 मई 2016 को बलियों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई। योजना के अन्तर्गत देशभर में 10,35,46,386 परिवारों की महिला सदस्यों के नाम उज्ज्वला कनेक्शन अब तक निर्गत किए गए है। जनपद मथुरा में इस समय 2,11,334 परिवारों को उज्ज्वला योजना के कनेक्शन निर्गत किए गए है। होली के अवसर पर जनवरी 2025 से मार्च 2025 के बीच सब्सिडी का ट्रान्सफर मथुरा में कार्यरत 61 गैस एजेंसियों के माध्यम से किया जाना है जिस कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। उ०प्र० सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 02 निःशुल्क गैस सिलेण्डर प्रदान कराए जाने हेतु लाभार्थियों को जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का शीघ्रताशीघ्र जिनके बैंक खाते आधार लिंक होगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होगे वही उक्त योजना हेतु पात्र होगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त एलपीजी वितरक अपने यहाँ उक्त योजना के सम्बन्ध मे फ्लेक्सी बोर्ड लगवाएं तथा लाभार्थियों को उनका आधार प्रमाणन कराए जाने के संबंध में टेलीफोन, हॉकर्स, मोबाइल एसएमएस प्रेषित कराए। कार्यक्रम में पश्चात जनप्रतिनिधियों ने नव चयनित 213 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया। नियुक्ति पत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे खिल उठे । मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप बच्चों के जीवन में अहम भूमिका निभाते हो। आपके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में जो शिक्षा प्रदान की जाती है वह बहुत महत्पूर्ण होती है। बच्चों के जीवन में बाल समय में अधिक सीखने की जिज्ञासा रहती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी ब्लॉक स्तर पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जनपद में 308 पदों पर चयन हेतु मार्च 2024 में विज्ञप्ति निकाली गई थी। फरवरी में 213 पदों पर चयन पूर्ण किया गया है। शेष पदों पर पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने/आवेदन पत्र प्राप्त न होने एवं अन्य कारणों से चयन नहीं हो सका है। रिक्त पदों पर चयन के लिए पुनः विज्ञप्ति निकाली जाएगी।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.