हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में सुबह एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा नंदगांव रोड पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ। तीनों दोस्त धनतेरस की रात को कोकिलावन शनिदेव के दर्शन के लिए निकले थे।जानकारी के अनुसार, गोकुल निवासी दिनेश सोनी उर्फ कन्नू (30), माधव (25) और निर्मल एक ही स्कूटी पर सवार थे। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे नंदगांव रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि माधव झाड़ियों में जा गिरा, जबकि दिनेश और माधव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल निर्मल ने तुरंत परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायल निर्मल को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषी वाहन चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों के अनुसार, मृतक दिनेश सोनी गोकुल में चाय की दुकान चलाता था, जबकि माधव ठाकुरजी की श्रृंगार की दुकान करता था। दोनों युवकों की असमय मौत से गोकुल में शोक की लहर फैल गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
