हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोवर्धन में सुप्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला की सुरक्षा व्यवस्था को सात कोस में लगाए गए 130 सीसीटीवी कैमराओं से पुलिस टीम प्रत्येक व्यक्ति की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। गिरिराज परिक्रमा मार्ग में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने थाना गोवर्धन पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के लिए यह अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगा। सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल रूम पीडब्लूडी गैस्ट हॉउस में बनाया गया जिसका मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रायल लिया और परिक्रमा मार्ग लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की स्थिति देखी।थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया की मुड़िया पूर्णिमा मेला में सुरक्षा व्यवस्था को गिरिराज परिक्रमा मार्ग में 130 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है आपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी जिसका कंट्रोल रूम पीडब्लूडी गैस्ट हॉउस में बनाया गया है और टीम लगाकर परिक्रमा मार्ग में 24 घंटे नजर रखी जा रही।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes